नई दिल्ली। महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को पूरे देश ने बहुत ही उत्साह के साथ मनाई। दुनिया भर में बापू की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस मौके पर सपा के एक नेता बापू की प्रतिमा पर रोते नजर आए। समाजवादी पार्टी नेता फिरोज खान गांधी बापू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने पहुंचे। उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे लेकिन वह प्रतिमा के सामने फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से प्रतिमा को साफ किया सपा नेता फिरोज खान ने कहा- बीजेपी का दूसरा नाम नौटंकी है। मेरे दिल को बड़ा आघात लगा जब यह देखा कि गांधी की प्रतिमा पर धूल जमी हुई है। लोगों को दिखावे से बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। समाजवादी पार्टी ने फिरोज खान ने आगे कहा कि उन्हें इस बात के स्पष्टीकरण की जरूरत है कि वे गोड्से के समर्थन में है या फिर गांधी के।