16-17 दिसंबर को फिर लगेगा फैमिली आईडी में खामियां दुरुस्त करवाने का कैंप

0
405
On December 16-17 there will be a camp to rectify the defects in the family ID

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • लाभार्थी को सही समय पर मिले जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ :- जोनल मैनेजर अनिता

नगरपालिका में लगे 10-11 दिसंबर के दो दिवसीय कैंप में 250 परिवारों की फैमिली आईडी में खामियों को दुरुस्त किया गया है। जिसमें जन्मतिथि सत्यापन, हस्ताक्षर रहित परिवार, दिव्यांग सत्यापन आदि त्रुटियां शामिल थी । क्रिड विभाग की जोनल मैनेजर अनीता ने बताया कि जिन परिवारों की फैमिली आईडी में सत्यापन करने के लिए उन्हें विभाग की तरफ से डाटा प्राप्त हुआ है उनकी टीम उन परिवारों को कॉल कर व संदेश पहुंचा कर सत्यापन करवाने के लिए नगर पालिका स्थित कैंप में मूल दस्तावेज लेकर आने के लिए बुला रही है।

16 और 17 दिसंबर को लगेगा कैंप

ताकि भविष्य में उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थी को सही समय पर मिल सके । जोनल मैनेजर ने बताया कि उनकी टीम में 18 टीम लीडर, पांच ऑपरेटर अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं ताकि कैंप में आने वाले परिवारों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। आगामी कैंप 16 और 17 दिसंबर को लगेगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है । जो परिवार अपनी त्रुटि ठीक करवाने आ रहे हैं अधिकतर परिवारों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है तथा आगे भी किया जाएगा।

ये भी पढ़े: एडीसी वैशाली सिंह ने हैफेड गोदाम में खाद्य सामग्री के भरवाए सैंपल

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.