कैथल : 2 वर्ष पूरे होने पर पूंडरी स्टेडियम में 24 अक्तूबर को होगा कार्यक्रम

0
328

मनोज वर्मा, कैथल :
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हलके में एक समान व पारदर्शी तरीके से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गलियां, सडकें, शौचालय, बिजली, पीने के पानी, लाईटें, सीवरेज व अन्य सुविधाएं पूरे हलके में उपलब्ध किए जा रहे हैं। विकास कार्यों की कोई भी कमी नही रहेगी और हलका प्रदेश में अपनी अलग से पहचान बनाएगा।
चेयरमैन रणधीर गोलन सोमवार को खेड़ी रायवाली गांव में जनसभा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधायक बने हुए। मुझे 24 अक्तूबर को 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस उपलक्ष्य पर पूंडरी के खेल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हलके वासियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक बनाने में 36 बिरादरी के लोगों ने पूरा साथ दिया है और मैं भी सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी से कार्य कर रहा हूं। खेड़ी रायवाली गांव के लोगों द्वारा दी गई सभी मांगों को समयबद्ध पूरा किया जाएगा। इन मांगों में से अधिकत्तर मांगों पर कार्य चल रहा है, जोकि जल्द ही पूरी हो जाएंगी। हर घर में नल और हर नल में जल के अंतर्गत गांव में पाईप लाईन बिछाने का लंबित कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। गांव में पानी के लिए अलग से बोर लगाया गया है, ताकि किसी भी व्यक्ति को पानी की कोई समस्या नही रहे। पूंडरी हलके में विकास कार्य तेजी से चल रह रहे हैं। कोरोना काल में विकास कार्य में बाधा आई थी, परंतू अब ऐसा नही है। इस अवसर पर बच्चन सिह, जसबीर सिंह, धर्म सिंह, विजय बंदराना, साहबा राम, जसबीर, सोलूमाजरा, नाजर सिंह, रामफल टीक आदि मौजूद रहे।