On calling the dissident Congress leader as ‘G23’, Raj Babbar said, ‘We are Gandhi 23’: असंतुष्ट कांग्रेसी नेता को ‘जी23’ कहने पर राज बब्बर नेकहा हम ‘गांधी 23’

0
242

नई दिल्ली। कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने जम्मू में गुलाम नवी आजाद के घर शांति सम्मेलन आयोजित किया। इस कार्यक्रम में साफगोई से कांग्रेसी नेताओं ने अपने विचार रखे। वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की कमजोर होती स्थिति के बारे में बातचीत की और कहा कि हम इसे मजबूत करना चाहते हैं। जम्मू में आयोजित शांति सम्मेलन में कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि लोग हमेंजी-23 कहते हैं लेकिन मैं हमें गांधी 23 कहता हूं, महात्मा गांधी के विश्वास, संकल्प और सोच के साथ, इस देश का कानून और संविधान बना। इन्हें आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी है। राज बब्बर नेकहा कि जी-23 चाहती है कि कांग्रेस मजबूत बने। इस सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद नेकहा कि संसद में उन्होंने बीते पांच छह सालों में जम्मू-कश्मीर के मुद्देपर बहुत कुछ कहा है। चाहेंवह जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा छीननेकी बात हो या फिर बेरोजगारी से संबंधित उन्होंने संसद में सभी मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की है।