Rashi Parivartan, नई दिल्ली: अगस्त का महीना ज्योतिष के लिहाज से बेहद ही खास होने वाला है. बता दें कि 16 अगस्त को सूर्य का प्रवेश सिंह राशि में होने जा रहा है. इस वजह से ज्योतिष में सबसे शुभ योग बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. पहले से ही सिंह राशि में बुध ग्रह विराजमान है. इस दौरान तीन राशियां ऐसी होंगी, जिन्हें भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

शुरू होगा इन राशियों का अच्छा समय

मेष राशि: इस राशि के जातक स्वयं को आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे, सफलता भी आपके कदम चूमती हुई दिखाई देगी. इनकम के नए स्रोत बनेंगे, बचत करने में आप कामयाब रहेंगे. सब आपके काम की तारीफ करेंगे, बिजनेस में भी लाभ के योग दिखाई दे रहे है. निवेश करने पर आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा, लंबे समय से चले आ रही परेशानियां अब समाप्त हो जाएगी.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए 16 अगस्त से अच्छा समय शुरू हो जाएगा, जल्द ही आपकी नई नौकरी लग सकती है. साथ ही विदेश जाने का भी मौका मिलने वाला है, करियर के लिहाज से समय काफी अच्छा रहने वाला है. परिवार के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं, आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहेगी.

सिंह राशि: इसी राशि में सूर्य और बुध की युति होने जा रही है, ऐसे में आप शत्रुओं पर हावी रहने वाले हैं. सैलरी में भी वृद्धि के योग दिखाई दे रहे हैं, आपका विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. आपको आंखों का थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है.