मनोज वर्मा, कैथल:
युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि शहीदों के सम्मान में 13 अगस्त को कैथल में विधायक लीला राम के नेतृत्व में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा भीड़ के सभी रिकार्ड तोड़ देगी और हल्के से हजारों लोगों का विशाल जनसैलाब उमड़ेगा और यात्रा में शामिल होकर शहीदों को नमन करेंगे। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर हर वर्ग खासकर युवा वर्ग में भारी जोश व उत्साह है। पाडला तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए हल्के के विभिन्न गांवों व शहर में दौरा कर कार्यकत्र्ताओं व युवाओं को बढ़-चढकऱ भाग लेने का निमंत्रण दे रहे थे। गौरव पाडला ने कहा कि हमें तिरंगे व शहीदों का सम्मान करना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
हमारे देश की आन,बान,शान है और तिरंगे के लिए सब कुछ कुर्बान है। भाजपा शुरू से ही शहीदों का सम्मान करती आई है और करती रहेगी। शहीदों की शहादत की बदौलत ही हम आज आजादी की सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा हर इंसान में देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के साथ देश की एकता अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावार करने वाले वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। पाडला ने सभी हल्कावासियों से 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा में पूरे जोश व उमंग से भाग लेने का आह्वान किया।