Aaj Samaj (आज समाज),Omsairam School , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में आज बच्चों को शपथ दिलवाई गई कि “होली के पावन पर्व पर हम सभी बच्चे कीचड़, मिट्टी एवं केमिकल युक्त रंगों से दूर रहकर तिलक होली (सूखी होली) खेलेंगे।

विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि आजकल बाजार में केमिकल युक्त चाइनीज कलर बिक रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक हैं । अतः हमें कीचड़, मिट्टी और कैमिकल युक्त रंगों से दूर रहकर श्रद्धा भाव से सूखी होली मनानी चाहिए ताकि सभी प्रकार के हानिकारक वायरस भी हमसे दूर रह सकें । उधर दूसरी ओर मौहल्ला नया बास में चल रही विद्यालय की तीसरी ब्रांच किड्स गार्डन प्ले स्कूल के बच्चों को भी होली के महत्व के बारे में बताया गया और सूखी होली खेलने की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, समाजसेवी सावित्री देवी, प्राचार्या चित्रा शर्मा, प्राचार्या सरिता यादव, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, ज्योति शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Holi Special Mawa Gujiya : इस होली के मौके पर घर पर जरूर बनाएं सूजी मावा की गुजिया

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम