ओमसाईंराम स्कूल ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में हासिल किए 3 ब्रांज तथा 21 गोल्ड मेडल

0
332
Omsairam School won 3 bronze and 21 gold medals in International Olympiad

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

शहर के मोदाश्रम मंदिर के सामने मोहल्ला जवाहरनगर स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका के चेयरमैन रमेश सैनी एवं विद्यालय की चेयरपर्सन निशा सैनी ने बतौर मुख्यातिथि बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर नपा चेयरमैन रमेश सैनी ने कहा कि ओमसाईंराम बचपन प्ले स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल, कला सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए उचित मंच प्रदान किया जाता है। इसी का परिणाम है कि आज विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अव्वल भूमिका में नजर आते हैं। विद्यालय की चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि गुड़गांव के सेक्टर 44 में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा इंग्लिश ओलंपियाड एवं गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया । जिसमें उनके विद्यालय से कुल मिलाकर तीन बच्चों जयंतवीर, संगम एवं सक्षम ने ब्रांज मेडल हासिल किए।  जिन्हें एक-एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिला। इसके अतिरिक्त 21 बच्चों ने जोनल लेवल पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित पूरे स्टाफ ने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।