अजय चौटाला ने इनेलो से अलग होने पर बनाई जजपा
अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला रह चुके डिप्टी सीएम
Former Haryana CM Om Prakash Chautala Passed Away(आज समाज) चंडीगढ़: आज हरियाणा के 5 बार सीएम रहे ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया। चौटाला हृदय रोग, मधुमेह समेत कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त थे। उनका पहले से ही गुरुग्राम के मेदांता और आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर सिरसा स्थित उनके पैतृक गांव चौटाला लाया जाएगा। कल सुबह 8 से 2 बजे तक उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी।
कल दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा फार्म सिरसा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। चौटाला का राजनीतिक जीवन जहां विवादों से घिरा रहा। वहीं अंतिम समय में चौटाला परिवार में फूट पड़ने की वजह से परिवार दो राजनीतिक दलों में बंट गया। एक इनेलो व दूसरा जजपा।
चौटाला के पुत्र अभय चौटाला और अजय चौटाला ने भी राजनीति में अपनी जगह बनाई है। उनकी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो), राज्य में एक मजबूत राजनीतिक दल रही है। इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है। चौटाला परिवार इन दिनों दो गुटों में बंटा है। ओपी चौटाला के बेटे अजय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है। वहीं दूसरे बेटे अभय सिंह चौटाला उनके साथ रहे।
इनेलो से निकाले जाने पर चौटाला के बडेÞ बेटे अजय चौटाला ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर जजपा का गठन किया। 2019 के चुनाव में जजपा ने 10 सीटें जीतकर भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार चलाई। इस सरकार में दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम के पद पर रहे। लेकिन 2024 के चुनाव में इनेलो को दो सीटों पर जीत मिली। वहीं सत्ता में रहने वाली जजपा एक सीट भी नहीं जीत पाई। खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव हार गए।
ये भी पढ़ें :5 बार हरियाणा के सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…