Aaj Samaj (आज समाज),Omaxe and Facility Plus Company, अंबाला :
ओमैक्स ग्रीनस झरमरी निवासियों ने ओमेक्स और फैसिलिटी प्लस कंपनी के विरुद्ध अपना धरना प्रदर्शन रविवार को भी जारी रखा। कंपनी ने निवासियों को बड़ा झटका देते हुए जनरेटर बैकअप के पैसे 14 रुपए से 100% बढ़ा कर 28 रुपए कर दिए। इसके अलावा पीएसपीएसएल का बिजली का 38 लाख का बिल भी बकाया है जिसके पैसे कंपनी यहां के रेजिडेंट्स से ले चुके हैं परंतु आगे कंपनी ने बिजली बोर्ड को जमा नहीं करवाया।
सभी रेजिडेंट्स ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रखी अपनी मांगे
इसके विरुद्ध सभी रेजिडेंट्स ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और अपनी अपनी मांगे रखी।इन दिक्कतों के अलावा रेजिडेंट्स ने काफी और ज्वलंत मुद्दे रखे जैसे ग्रीन एरिया का हिस्सा पार्किंग में बदल देना, एसटीपी चालू ना होने की बीमारी फैलना, सभी रेजिडेंट्स को पार्किंग मुहिया ना करवाना, क्लब और स्विमिंग पूल शुरू ना करना।
इस बाबत रेजिडेंट्स ने बताया कि वह इन दिक्कतों को ले कर एसडीएम देराबस्सी और गमाडा के अफसरों से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत करवा चुके हैं परंतु अभी तक कोई समाधान प्राप्त नहीं हुआ है।
ओमेक्स के निवासियों ने धरने के दौरान बताया कि वे ओमेक्स कंपनी की मनमानी के विरुद्ध झुकेंगे नही और संघर्ष जारी रखेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो कोर्ट का सहारा भी लेंगे।
यह भी पढ़ें : Health Tips : क्या आप भी रात को खाते है आइसक्रीम, तो हो सकती हैं आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
यह भी पढ़ें : Hair Care Tips In Rainy Season : बारिश के मौसम में झड़ रहे हैं बाल तो ऐसे रखें ध्यान
Connect With Us: Twitter Facebook