नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
गत दिवस 18 दिसंबर 2022 को श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल बहल (भिवानी) में नौंवी राज्य स्तरीय पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें महेंद्रगढ़ के श्रीओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल से कक्षा 6 की छात्रा तन्वी सुपुत्री श्री गौरव चितौशिया ने अपने भार वर्ग में रजत पदक हासिल करके अपना परचम लहराया। विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि अब इस छात्रा का चयन राष्ट्रीय पेनकैक सिलावट चैंपियनशिप (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
विद्यार्थी को बधाई देते हुए उसके की उज्जवल भविष्य की कामना
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस छात्रा ने अपने विद्यालय का ही नहीं अपितु अपने माता पिता, अपने कोच, अपने गुरुजनों एवं अपने जिले का नाम रोशन किया है ।अतः यह छात्रा बधाई की पात्र है। हम भगवान से इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपने विद्यालय की इस विद्यार्थी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
ये भी पढ़ें : असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, गिराए अवैध निर्माण
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं