Aaj Samaj (आज समाज), Om Sairam International School Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आज महेंद्रगढ़ के हुड्डा पार्क का भ्रमण किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि आज विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के नेतृत्व में 200 बच्चों का एक दल शहर के हुड्डा पार्क में भ्रमण करने के लिए पहुंचा और वहां पर लगी हुई मखमली घास, फूलों के पौधे, पानी के फव्वारे और आधुनिक झूलों पर मौज मस्ती की और वहीं बैठक अपने सहपाठियों के साथ खाना खाया।
उन्होंने बताया कि इस पार्क का पूरा नाम चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क है जो महेंद्रगढ़ जिले का सबसे आधुनिक और सुन्दर-सुसज्जित पार्क है इसलिए दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं। इस पार्क में भ्रमण करने पर हमें ऐसा महसूस होता है कि मानो हम पिछड़े हुए इलाके में ना आकर किसी बड़े शहर के पार्क में आ गए हों ।
इस दौरान ममता मैडम, निशा सैनी, रीटा शर्मा, रजनी, अनिता, पायल, मिनाक्षी, पूजा, मनीषा आदि अध्यापिकाएं भी विशेष तौर पर साथ रही और बच्चों का मार्गदर्शन किया।
- Khelo India University Game: यदुवंशी कॉलेज के छात्र युवराज ने जीता गोल्ड
- Guru Nanak Khalsa College: कृषि क्षेत्र में खाद्य पदार्थो में रसायन का कम से कम करें प्रयोग : डा. हितेन्द्र
Connect With Us: Twitter Facebook