गत दिवस सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में ओपी चौटाला का किया गया अंतिम संस्कार
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: 20 दिसंबर को हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया था। गत दिवस शाम को सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार किया गया। अब ओमप्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 31 दिसंबर को होगी। सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में यह सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी।
4 पोतों ने दिया कंधा
ओपी चौटाला की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के बाद समाधि स्थल के लिए ले जाया गया तो सबसे आगे उनके दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला ने अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद उनके पोतों दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, कर्ण चौटाला, अर्जुन चौटाला के अलावा भाई रणजीत चौटाला और भतीजे आदित्य चौटाला अंतिम यात्रा में अर्थी के साथ रहे। दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला ने मुखाग्नि दी थी।
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल