Om Birla convened all-party meeting, Shiv Sena and Owaisi also attended: ओम बिड़ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, शिवसेना और ओवैसी भी हुए शामिल

0
390

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र जल्द शुरू होने वाला है। इस सत्र के पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। सर्वदलीय बैठक संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बुलाई गई थी। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा। सर्वदलीय बैठक में हाल ही में भाजपा से अलग हुए उसके घटक दल शिवसेना के नेता विनायक राउत और बाबरी मस्जिद पर विवादित ट्वीट करने वाले एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन ओवैसी शामिल थे। सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ ही बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल, डीएमके के टीआर बालू, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय, बीएसपी के दानिश अली, लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान और कांग्रेस के अधीर रंजन शामिल थे। शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार कई बिलों को पारित करवा सकती है। इसमें दिल्ली की 1,728 अनियमित कॉलोनियों के पास कराने का बिल भी हो सकता है।