दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
टोक्यो ओलंपिक में 41 वर्षों बाद इतिहास रखते हुए पदक जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पंजाब पहुंच गए हैं । हॉकी टीम में शामिल राज्य के खिलाड़ियों ने सबसे पहले अमृतसर के सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। इसके पश्चात यह खिलाड़ी जालंधर छावनी पहुंचे, जहां इन खिलाड़ियों के लिए विशेष सम्मान समारोह रखा गया। खिलाड़ियों के यहां पहुंचने पर उनका ढोल और भंगड़े के साथ शानदार स्वागत किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात एक ही गांव मीठापुर के 3 खिलाड़ी मीठापुर के लिए रवाना हुए और मीठापुर में सभी खिलाड़ियों का डिनर रखा गया है, क्योंकि मीठापुर कप्तान मनप्रीत सिंह का गांव भी है। पंजाब सरकार ओलिंपिक खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए करोड़ों रुपए के इनाम देने के लिए समारोह करेगी । पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि ओलंपिक में शामिल सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समारोह में इन सभी खिलाड़ियों को नगद इनाम भी दिया जाएगा। इस दौरान पंजाब सरकार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को 2.51 करोड़ रुपए का इनाम भी देगी । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इन सभी खिलाड़ियों का सम्मानित करेंगे, जबकि राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर इस कार्यक्रम के विशेष मेहमान होंगे।