Delhi News: स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर गेस्ट पहुंचे ओलिंपिक खिलाड़ी

0
188
स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर गेस्ट पहुंचे ओलिंपिक खिलाड़ी
स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर गेस्ट पहुंचे ओलिंपिक खिलाड़ी

Delhi News (आज समाज) दिल्ली: 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत है। 2047 में 100वें स्वतंत्रता दिवस तक देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने का लक्ष्य रखा गया है। देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित किया गया है। इस समारोह में हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलिंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी बतौर गेस्ट पहुंचे हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से करीब 6 हजार से ज्यादा स्पेशल गेस्ट को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें किसान, युवा, महिलाएं और आदिवासी शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ नीले नेहरू जैकेट और राजस्थान की लहरिया पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर कार्यक्रम स्थल पर नजर आए।