Olympic Gold Medalist Neeraj Chopra : ओलिम्पीयन नीरज चोपड़ा अपने गाँव में करेंगे प्रेस कॉन्फ़्रेन्स : बोलियों की क्रांति का हिस्सा बनेंगे नीरज  

0
172
Olympic Gold Medalist Neeraj Chopra
Olympic Gold Medalist Neeraj Chopra
  • क्षेत्रीय बोलियों के संवर्धन और विकास के ऐम्बैसडर बने नीरज चोपड़ा 

Aaj Samaj (आज समाज),Olympic Gold Medalist Neeraj Chopra, पानीपत : ओलिम्पीयन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने क्षेत्रीय बोलियों को मान सम्मान दिलवाने के लिए बोलियों की क्रांति का हिस्सा बनने का फ़ैसला लिया है। अपनी माँ बोली को कैसे मान सम्मान दिलवाए जाए, कैसे युवा अपनी बोली पर गर्व महसूस करे, इन सब मुद्दों को लेकर नीरज अपने गाँव खंडरा (पानीपत) में 26 नवम्बर को 10 बजे से संस्कृति स्कूल एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करने जा रहे हैं।नीरज ने कहा कि घर और गाँव में हम हमारी बोली में बात करते हैं, अपने सुख दुःख एवं अन्य भावनाएँ हम इसी बोली में प्रदर्शित करते हैं पर शहर में हम इसे बोलने में हिचकिचाते हैं। नीरज ने कहा की भले ही बोलियों का कोई व्याकरण नहीं है पर क़िस्से, कहानियाँ, लोक कथाएँ सब बोलियों का अभिन्न अंग हैं। जितना साहित्य बोलियों में मिलता है उतना अन्य किसी भाषा में नहीं मिलता। इस प्रेस वार्ता में नीरज बताएँगे कि किस प्रकार से हम हमारी क्षेत्रीय बोलियों को मान सम्मान दिलवा सकते हैं और नीरज चोपड़ा की भविष्य में इस अभियान को लेकर क्या योजनाएँ हैं। नीरज ने कहा कि वे गाँव में पैदा हुए हैं, गाँव में पले बढ़े हैं इसीलए बोलियों की क्रांति की इस प्रेस वार्ता को भी वे अपने गाँव में ही करना चाहते हैं ।

यह भी पढ़ें  : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

यह भी पढ़ें  : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Connect With Us: Twitter Facebook