सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से रचाई शादी
Neeraj Chopra Marriage (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत के रहने वाला ओलिंपियन नीरज चोपड़ा शादी के बंधंन में बंध गए है। नरज चोपड़ा ने सोनीपत की रहने वाली टेनिस प्लेयर हिमानी से शादी रचाई है। नीरज चोपड़ा ने रविवार रात सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं। अब वह हनीमून के लिए अपनी पत्नी के साथ विदेश चले गए हैं।
हिमानी सोनीपत के लड़सौली गांव की रहने वाली हैं। भारत लौटने के बाद रिसेप्शन पार्टी होगी। नीरज ने लिखा- जीवन के नए अध्याय की शुरूआत अपने परिवार के साथ की। परिवार ने शादी के बारे में किसी को सूचना नहीं दी थी। नीरज की पोस्ट के बाद रिश्तेदार और पड़ोसी रात को ही उनके पानीपत स्थित खंडरा गांव में उनके घर पहुंचे और बधाइयों का दौर शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप