परिजनों ने लगाया लूट के लिए हत्या करने का आरोप
Punjab Crime News (आज समाज), फगवाड़ा : प्रदेश के फगवाड़ा जिले के गांव हरदासपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब सरपंच की सास की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। हालांकि हत्या के बाद घर से लाखों रुपए के गहने, विदेशी मुद्रा आदि गायब बताई जा रही है। परिजनों ने भी पुलिस को जो रिपोर्ट दर्ज करवाई है उसमें उन्होंने हत्या की वजह लूट बताया है। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी रुपिंदर कौर भट्टी, डीएसपी भारतभूषण पुलिस फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और जांच तेज कर दी।
इस तरह हुआ वारदात का खुलासा
मृतक महिला के सरपंच पति बेटे ने लूट के बाद मां की हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान राम प्यारी (65) के रूप में हुई है। थाना सतनामपुरा में मृतका की छोटी बहू मनदीप कौर के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। परिजनों को इस घटना का पता तब चला जब विदेश में रहने वाले बेटे ने अपनी मां को फोन किया तो मां ने फोन नहीं उठाया। तब उसने अपने भाई को फोन किया। जब उसका भाई देखने गया तो उसे पता चला कि यह घटना घटी है। गांव की सरपंच बलविंदर कौर हैं और भाजपा से संबंधित हैं।
सरपंच बलविंदर कौर की सास अपने छोटे बेटे के घर पर बहू के साथ रहती थी। उनका देवर विदेश में रहता है। उसकी पत्नी के मायके गई थी और सास राम प्यारी घर पर अकेली थी। घर के पहली मंजिल पर पीजी है, जहां कुछ स्टूडेंट्स रहते हैं और वह घर पर सो रहे थे। गांव की महिला सरपंच के पति बिंदर कुमार ने आरोप लगाया है कि लुटेरे घर में घुसे, अलमारियां और लॉकर तोड़ डाले और उसकी मां की हत्या कर दी। उसने कहा कि लुटेरे घर से 35 तोले सोना, 5000 यूरो और ढाई लाख रुपये की भारतीय करंसी लूट कर ले गए हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसपी रुपिंदर कौर भट्टी व डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही राज से पर्दा उठेगा। डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से मामला कुछ पेचीदा दिखाई पड़ रहा है। थाना सतनामपुरा में मृतका की छोटी बहू मनदीप कौर के बयान पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : धमकी और दहशत की राजनीति से बचे कांग्रेस : मान