आज समाज डिजटल,कनीना:
Old Woman Dead in Accident: कनीना उपमंडल के गांव खेड़ी तलवाना में भरपाई नामक महिला को कुकिंग गैस सिलेंडर सप्लाई की पिकअप ने बैक करते समय को टक्कर मार दी। गाड़ी का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया और वो बेहोश हो गई।
डक्टरों ने किया मृत घोषित Old Woman Dead in Accident
अचेत अवस्था में भरपाई नामक महिला को कनीना उप नागरिक अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश खेड़ी की शिकायत पर कुकिंग गैस सप्लाई के पिकअप चालक राजकुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Read Also: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने How to Become SDM Officer
मामले की जांच कर रही पुलिस Old Woman Dead in Accident
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह भरपाई ओम प्रकाश के घर से जगपाल के घर जा रही थी, उसी समय कुकिंग गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली पिकअप गाड़ी चालक राजकुमार गाड़ी को बैक कर रहा था ।उसने महिला को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। कनीना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook