पुरानी पेंशन बहाली के लिए 14 मार्च के संसद कूच की तैयारी को लेकर करेंगें बैठक : सर्व कर्मचारी संघ

0
201
Old Pension Scheme Restoration
Old Pension Scheme Restoration

मनोज वर्मा,कैथल:
पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर पूरे देश के कर्मचारी 14 मार्च को दिल्ली संसद मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कोर कमेटी की मीटिंग के बाद जिला प्रधान शिवचरण, जिला सचिव रामपाल शर्मा, कैशियर रामकुमार,वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल, उपप्रधान छज्जू राम, संगठन सचिव जसबीर सिंह, ब्लॉक प्रधान शिवदत्त शर्मा, ब्लॉक सचिव नारायण दत्त ने बताया कि 14 मार्च के संसद कूच की तैयारी को लेकर कल पूरे प्रदेश में विभागीय स्तर पर गेट मीटिंग की जायेगी और कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया जाएगा।

खाली पड़े पदों को भरने की मांग

उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे देश के कर्मचारी सडक़ों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ ही विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर कल राज्य भर में प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संसद मार्ग पर यह धरना प्रदर्शन ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन और कनफरमेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज एंड वर्कर्स के संयुक्त राष्ट्रव्यापी आंदोलन के आह्वान पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचारी हित में नहीं है। नेशनल पेंशन सिस्टम वित्तीय पूंजी द्वारा संचालित नव उदारवादी आर्थिक नीतियों के पैकेज का हिस्सा ही हैं।

इस पैकेज में खाली पड़े पदों को पक्की भर्ती से भरने की बजाय कुछ पदों पर ठेका भर्ती करना, जन सेवाओं के विभागों का निजीकरण करना, कम से कम वेतन में ज्यादा से ज्यादा काम लेना, कर्मियों की सुविधाएं में कटौती करना, श्रम कानूनों और ट्रेड यूनियन एवं लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करना शामिल है।

यह भी पढ़ें : Hair Care Tips: होली के रंगों से बचाएं अपने बालों को, ऐसे करें बालों की केयर

यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री

यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा

Connect With Us: Twitter Facebook