एनपीएस को बंदकर पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दे सरकार Old Pension Scheme

0
588
Old Pension Scheme By Closing NPS
Old Pension Scheme By Closing NPS

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Old Pension Scheme By Closing NPS : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्यव्यापी काल पर आज जिला रोहतक में मानसरोवर पार्क में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एकत्रित हुए और जिला उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री एवं हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त के माध्यम से पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने एवं 8 दिसम्बर 2021 से सभी जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर महिलाओं से बातचीत करके उनकी मांगों के समाधान के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया।

कर्मवीर ने की प्रदर्शन की अध्यक्षता Old Pension Scheme

प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान कर्मवीर सिवाच ने की। संचालन जिला सचिव जयकुॅवार दहिया द्वारा किया गया। प्रदर्शन में पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन, रिटायर कर्मचारी संघ, आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन, हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, हुडा विभाग, स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन एवं टूरिज्म के साथ-साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया वहीं ग्रामीण चोकिदार यूनियन के भी कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए।

सरकार की हठधर्मिता पर उठाए सवाल Old Pension Scheme

कर्मवीर सिवाच, जयकुॅवार दहिया, प्रेम घिलौंडिया एवं रामनिवास सैनी ने सरकार के द्वारा हठधर्मिता के तौर पर निजीकरण की नीति को बढ़ावा देंते हुए जो अपना नियम बना रही है इसके खिलाफ एकमत होकर कर्मचारियों के मांग मुद्दों पर चर्चा कीए, वहीं मांग करी गई कि निजीकरण एवं ठेका प्रथा पूर्ण रुप से बंद हो, परिवहन विभाग की बसों की संख्या

14000 तक बढ़ाई जाए, कैशलेस मेडिकल सुविधाएं जारी की जाए ,सभी कैटेगरी के कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए , स्वास्थ्य के ठेका कर्मचारीयों को काफी समय से वेतन नहीं दिया जा रहा समय पर वेतन देना सुनिश्चित किया जाए,सेवानिवृत्त एवं मृत्यु उपरांत कर्मचारी को दे राशि तुरंत प्रभाव से लागू की जाए ,हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए कौशल विकास रोजगार निगम को पूर्णता बंद किया जाए, तमाम प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए जब तक पक्के ना हो समान काम समान वेतन दिया जाए,सभी विभागों में जोखिम भरी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ?5000 जोखिम भत्ते का लाभ दिया जाए ,आदि मांगों को लेकर कर्मचारियों ने जोश भरे नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने में ये लोग रहे शामिल

ज्ञापन देने की प्रक्रिया में कर्मवीर सिवाच, शिवकुमार , जयकुॅवार दहिया, प्रेम घिलौंडिया, रामनिवास सैनी, खेमचंद, ओमप्रकाश कादयान, मनजीत पांचाल, प्रदीप पंचाल, धर्मराज कुंडू, विनोद कुमार, विकास दहिया, हिम्मत राणा, बलजीत, देवेंद्र यादव, जयबीर चहल, अनिल कुमार, सरोज सहरावत एवं सुलोचना हुड्डा आदि ने भाग लिया।

Also Read : 3 मार्च की पंचकूला रैली की तैयारी पूरी, झोंकेंगे पूरी ताकत Preparation For Panchkula Rally
Also Read : मेयर शक्तिरानी शर्मा का सख्त एक्शन, निगम में खलबली Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action