- अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के तमाम विभागों के क्लर्क सीएम आवास पर जताएंगे आक्रोश – सुजान मालड़ा
Aaj Samaj, (आज समाज),Old Pension Restoration, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, नगर निगमों व विश्वविद्यालयों में कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के सांझा संगठन हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगतियों को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों संदीप सांगवान, हितेंद्र सिहाग व सुजान मालड़ा ने प्रैस के नाम जारी बयान में कहा कि लिपिक वर्गीय कर्मचारी वेतनमान बढ़ोतरी की मांग को लेकर सितंबर 2012 से संघर्षरत है। 477 दिनों के लंबे आंदोलन के बाद हुड्डा सरकार ने 25 अगस्त 2014 को मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान लागू का प्रस्ताव पारित कर दिया था। लेकिन समय रहते उसका गजट नोटिफिकेशन जारी ना होने और चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह मांग हुड्डा सरकार में पूरी नहीं हो सकी। उसके बाद हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर 17 दिसंबर 2017 को भाजपा सरकार के समक्ष भी संगठन ने इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार से अनेक बार बातचीत की।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तमाम विभागों के क्लर्क सीएम आवास पहुंच कर जताएंगे आक्रोश
316 दिनों तक महेंद्रगढ़ बस स्टैंड के पास धरना भी दिया परन्तु सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार ने अपने ही संकल्प पत्र में शामिल इस मांग को पूरा नहीं किया। अब एक बार फिर भाजपा-जजपा सरकार जो अपने-अपने चुनावी घोषणापत्र में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को पे मेट्रिक्स लेवल छह में लिपिक/स्टेनो/टाइपिस्ट को 35400, सहायक/आंकड़ा सहायक/ स्टेनोग्राफर को 44900, उप अधीक्षक को 47600 व अधीक्षक को 56100 का वेतनमान देने की बात कही थी। उसको लागू करवाने तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हरियाणा प्रदेश के तमाम विभागों के क्लर्क भारी संख्या में सीएम आवास करनाल में पहुंच कर आक्रोश जताएंगे। इसके लिए सभी विभागों के कर्मचारियों से संपर्क किया जा चुका है। राज्य के नेता अनिल कुमार ने कहा कि इस रैली को लेकर कर्मचारियों में काफी जोश है। भारी संख्या में कर्मचारी करनाल पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें : Senior Citizen Act: सरकार ने बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया है सीनियर सिटीजन एक्ट
यह भी पढ़ें : Amrit Sarovar: एडीसी ने जलाशयों के प्रगति की ली समीक्षा बैठक
Connect With Us: TwitterFacebook