Old Pension Issue
आज समाज डिजिटल, शिमला:
Old Pension Issue : हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन के लिए हाल ही में शिमला में सूबे के सरकारी कर्मचारियों ने विधानसभा का घेराव किया था। इस प्रदर्शन के दौरान एक नारा खूब चला। जोइया मामा मानदा नहीं, कर्मचारी री शुणदा नहीं। ये नारा लगाने वाले चार शिक्षकों का सरकार ने हार्ड एरिया में तबादला कर दिया था। इसके विरोध में एक शिक्षक ओमप्रकाश ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट ने पूछे थे पांच स्टेशन
हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को राहत देते हुए उन्हें उनके पसंद के स्टेशन में तबादला कर दिया। शिक्षक ने कुपवी के हार्ड एरिया में राजकीय उच्च पाठशाला बाग में ज्वाइनिंग दे दी है। कोर्ट में याची के अधिवक्ता कुलभूषण खजूरिया ने दलील दी थी कि वह दो बार हार्ड एरिया में सेवाएं दे चुके हैं। बता दें कि तबादला नीति के अनुसार जिसने भी यह समय पूरा कर लिया है, उसे दोबारा ऐसे क्षेत्र में नहीं भेजा जा सकता है।
इस पर हाईकोर्ट ने शिक्षक को अपनी पसंद के पांच स्टेशन बताने के लिए कहा था। इनमें चार बाहरी जिले के देने थे। सरकार ने ओम प्रकाश को सिरमौर के हलांह स्कूल से शिमला जिले की ननखड़ी तहसील की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोली के तहत मिडल स्कूल सरोग ट्रांसफर कर दिया था।
तीन शिक्षकों के तबादले किए गए थे
याची के वकील खजूरिया ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग ने उन्हें सिरमौर जिले के सीमावर्ती शिमला जिले की कुपवी तहसील में राजकीय उच्च पाठशाला बाग स्टेशन दिया है। सिरमौर के रहने वाले ओम प्रकाश कला प्रशिक्षित स्नातक हैं। बता दें कि जिन सरकारी कर्मचारियों ने धरने के दौरान यह नारा लगाया था, उन पर सरकार ने ट्रांसफर का डंडा चलाया था।
सिरमौर के तीन शिक्षकों का तबादला कर दिया गया था। वहीं, एक शिमला के शिक्षक की ट्रांसफर भी की गई थी। शिलाई उपमंडल के हलाहं स्कूल से तीन शिक्षकों के तबादले चंबा, मंडी और शिमला किए गए थे।
Old Pension Issue
Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP