Old Pension : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व आरक्षण के आधार पर पदोन्नति करे सरकार : अड़ीचन्द निम्बडिय़ा

0
198
अड़ीचन्द निम्बडिय़ा
अड़ीचन्द निम्बडिय़ा

Aaj Samaj (आज समाज),Old Pension, रोहतक, 3 अक्तूबर:
बसपा के पूर्व जिला प्रधान व रोहतक प्रभारी अड़ीचन्द निम्बडिय़ा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कई प्रदेशों में जिनमें कांग्रेस की सरकारें है,वहां कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होने से कर्मचारियों में खुशी की लहर देखनें को मिली है, लेकिन हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं की है इसलिए सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।

सरकार दिव्यांगता पेशन तुरन्त लागू करे : अड़ीचन्द निम्बडिय़ा

अड़ीचन्द निम्बडिय़ा ने कहा कि सामाजिक पेंशन (दिव्यांग) को विभाग ने गलत दर्शा कर,पेंशन बन्द कर देने से काफी दिव्यांग व्यक्तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अत: सरकार दिव्यांगता पेशन तुरन्त लागू करे क्योंकि कई महीनों से दिव्यांगता पेंशन बन्द है। सरकार जनता की परेशानी को समझते हुए बिजली बिल की युनिटों के रेट कम करें। जनता पहले ही बढ़ती मंहगाई से परेशान है। प्रदेश की जनता प्रोपर्टी आईडी व परिवार पहचानपत्र की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए निगम कर्मचारियों के पास दर-दर की ठोकरें खाने पर विवश है। इसलिए सरकार को जनता की इन सभी तकलीफों को दूर करने का काम करना चाहिए।

यह भी पढ़े  : Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri Birth Anniversary : धमूधाम से मनाई राष्ट्र पिता गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती

यह भी पढ़े  : Gandhi Jayanti के अवसर पर गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया : धन सचदेवा

Connect With Us: Twitter Facebook