नई दिल्ली। सोने चांदी के दामों में मंगलवार को बढ़ोतरी हुई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं के लगभग सपाट रहने के बीच डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर पड़ने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना मंगलवार को 150 रुपये चमककर लगभग एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। डॉलर की तुलना में रुपया सोमवार को 68 पैसे कमजोर पड़ा और गिरावट का यह मंगलवार को भी जारी रहा। इससे सोने में तेजी आयी है। चाँदी भी 75 रुपये की बढ़त में 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये चमककर 11 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 38,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 38,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,000 रुपये पर टिकी रही। चाँदी हाजिर 75 रुपये की तेजी के साथ 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। हालाँकि, चाँदी वायदा नौ रुपये की गिरावट में 46,928 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।