Old Age Pension : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान

0
521
Old age pension will Increase

आज समाज डिजिटल, Old age pension will Increase : देश में बुजुर्गों की पेंशन को लेकर बहुत बड़ी खुशखबरी है। सरकार द्वारा बुजुर्गों की पेंशन में जल्द ही इजाफा किया गया है। इसके बाद बुजुर्गों की पेंशन 3000 रुपए प्रति माह हो जाएगी। इतना ही नहीं, पेंशन से Tax में भी छूट मिलेगी। 

देश का बजट आने में कुछ ही दिन बचे हैं और इस बार सरकार बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। सरकार ऐसा प्लान बना रही है जिसके तहत गरीबों, महिलाओं, किसानों और बुजुर्गों सहित सभी वर्गों को कुछ राहत दी जाएगी। इस के तहत उम्मीद की जा रही है कि बुजुर्ग आबादी के लिए पेंशन योजना में बढ़ोतरी हो सकती है। 

दरअसल, आम बजट आने में कुछ ही दिन रह गए है। इससे पहले कुछ गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने देश की बुजुर्ग आबादी की बेहतरी के लिए उठाए जाने वाले कदमों का सुझाव दिया है। इनमें वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि, अतिरिक्त आयकर राहत और वृद्ध लोगों द्वारा अक्सर उपयोग किए जाने वाले उत्पादों पर जीएसटी छूट शामिल है।

राज्य सरकार भी अपने हिस्से को करें संशोधित

एनजीओ अजमेर फाउंडेशन ने कहा है कि पुरानी और युवा पीढ़ी के बीच बढ़ता अंतर लंबे जीवन काल के आलोक में वृद्ध लोगों की जीवन शैली में आए बदलाव के मद्देनजर बजट में उनके अनुकूल प्रावधान किए जाने चाहिए और साथ ही बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त लोगों को लगातार सक्रिय रखने के लिए उनके साथ जुड़ाव होना चाहिए। फाउंडेशन के वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा है कि वृद्धावस्था पेंशन को मौजूदा मुद्रास्फीति के अनुसार संशोधित किया जाना चाहिए।

बयान में कहा गया है कि मासिक वृद्धावस्था पेंशन में केंद्र सरकार का मौजूदा हिस्सा प्रत्येक पात्र वृद्ध व्यक्ति के लिए बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह किया जाना चाहिए। राज्य सरकार को भी अपने हिस्से को तदनुसार संशोधित करने की सलाह दी जानी चाहिए। (Old Age Pension in Haryana)

इन उत्पादों पर मिलेगी GST से छूट (Old age pension will Increase)

एनजीओ ने बुजुर्गों द्वारा अक्सर उपयोग की जाने वाली सेवाओं और उत्पादों जैसे ऑडिट डायपर, दवाएं, व्हीलचेयर और वॉकर जैसे स्वास्थ्य उपकरण, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने, मेडिक्लेम नीतियों और चिकित्सा परामर्श शुल्क कुंजियों पर जीएसटी छूट मांगी। छूट मांगी है।

निवेश योजनाओं पर बढ़ेगा ब्याज (Old Age Pension Update)

इतना ही नहीं, फाउंडेशन ने वित्तीय सुरक्षा उपायों के तहत बुजुर्गों के लिए बैंक, डाकघर और अन्य जमा और निवेश योजनाओं पर ब्याज दर में वृद्धि की मांग की है। कहा गया है कि इनकम टैक्स में और राहत दी जानी चाहिए और खासतौर पर उम्रदराज लोगों के लिए।

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

ये भी पढ़ें : Oppo A51 Pro 5G : 108 MP का कैमरा, कीमत जानकार आप कहेंगे पहले मैं, पहले मैं

ये भी पढ़ें : बाजार में धूम मचाने आ रहा है Oppo A78 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook