Kurukshetra News: कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 हजार रुपए प्रतिमाह दी जाएगी बुढ़ापा पेंशन : अशोक अरोड़ा

0
151
कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 हजार रुपए प्रतिमाह दी जाएगी बुढ़ापा पेंशन : अशोक अरोड़ा
Kurukshetra News : कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 हजार रुपए प्रतिमाह दी जाएगी बुढ़ापा पेंशन : अशोक अरोड़ा

हर वर्ग का किया जाएगा पूरा मान-सम्मान
(आज समाज) कुरुक्षेत्र: थानेसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने गांव हथीरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा विधवा पेंशन दोगुनी करके 6 हजार रुपए प्रतिमाह की जाएगी। महिलाओं को रसोई खर्च चलाने के लिए दो हजार रुपए महीना तथा 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और हर व्यक्ति को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। गरीब लोगों को 100 वर्ग गज का प्लाट तथा उसपर साढे तीन लाख रुपए की लागत से दो कमरों का मकान बनाकर दिया जाएगा। किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के साथ-साथ प्राकृतिक प्रकोप से फसल खराब होने पर तत्काल मुआवजा दिया जाएगा। कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। युवाओं को दो लाख पक्की नौकरियों पर भर्ती किया जाएगा और प्रदेश को नशा मुक्त किया जाएगा। हर वर्ग का पूरा मान सम्मान किया जाएगा। पिछडे वर्ग की क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख की जाएगी और जातीय सर्वे करवाया जाएगा।

सैंकड़ों लोग कांग्रेस में शामिल

गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने अशोक अरोड़ा के सम्मान में टेक्टर रोड शो आयोजित किया जिसमें अरोड़ा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर शामिल हुए। सैंकड़ों की संख्या में युवा मोटरसाईकिलों के काफिले के साथ उन्हें आयोजन स्थल तक ले गए। इस अवसर पर संगरोहा परिवार के सतीश, रामफल, प्रेम सिंह, कर्मसिंह, रणबीर, रमेश, बलविंंद्र, राजेश, सतबीर, करनैल, शमशेर, बाबू राम, बलदेव, जगबीर, बलजीत सिंह तथा बलबीर ने भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। वहीं शांति नगर में देशराज शर्मा के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में बीएसएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारी देशराज शर्मा, सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा सहित अनेक लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। अरोड़ा ने सभी को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया और कहा कि पार्टी में इनका पूरा मान सम्मान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Haryana Elections: कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को रिकार्ड मतों से जिताने की तैयारी में मतदाता