Ola-Uber responsible for auto sector slowdown-Nirmala Sitharaman: आॅटो सेक्टर की मंदी के लिए ओला-उबर जिम्मेदार-निर्मला सीतारमण

0
252

नई दिल्ली। इस समय आॅटो सेक्टर में बरसों की सबसे बड़ी मंदी है। आॅटो सेक्टर में लगातार दसवें महीने वाहनों की बिक्री कम हुई है। बता दें कि आॅटो सेक्टर में 20 साल की सबसे बड़ी मंदी है। वाहन निमार्ताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रह गई। अब मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आॅटो सेक्टर की मंदी के लिए ओला उबर को जिम्मेदार ठहराया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा आॅटो सेक्टर बीएस6 की और लोगों की सोच की वजह से ज्यादा प्रभावित है। अब लोग ओला उबर गाड़ी खरीदने की तुलना में ज्यादा पसंद कर रहे हैं। भारतीय आटोमोबाइल विनिमार्ता सोसायटी (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थी। एक साल पहले अगस्त में 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री की गई। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 प्रतिशत घटकर 9,37,486 मोटरसाइकिल रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। बीते हफ्ते परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आॅटो कंपनियों को भरोसा दिया था कि पेट्रोल और डीजल व्हीकल को बैन करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा था कि आॅटो सेक्टर में स्लोडाउन वैश्विक आर्थिक कारणों से है। उन्होंने कहा था वित्त मंत्री जल्द इसको सुलझाएंगी।