आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Oily Skin Face Pack  स्‍किन की देखभाल करने में किसी बात की कसर नहीं रखनी चाहिए। ऑयली स्‍किन पर कील-मुंहासे  की काफी समस्‍या बढ़ जाती है। अगर आप एक चमकता हुआ चेहरा पाना चाहते हैं । स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऑयली स्किन वाले लोग हर ब्यूटी प्रॉडक्ट का आंख बंद करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि घरेलू हो या बाजार के ट्रिक्स उन्हें लगभग सारी ही चीजें फायदे की जगह साइडइफेक्ट्स दे सकती हैं।

लिहाजा ऐसे लोगों को कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले काफी सोच-विचार करना पड़ता है। जिन लोगों की स्किन भी ऑयली है उनके लिए कुछ घरेलू फेस पैक फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अगर आप एक नेचुरली ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो जानिए तीन फेस पैक के बारे में, जो आपको दमकती त्वचा दे सकते हैं।

Read Also:Benefits Of Olive Oil जानिए ऑलिव ऑयल के फायदे ,बहुत गजब की चीज़ है ऑलिव ऑयल,करिए इन कामों में इसका इस्तेमाल!

1. खीरा फेस पैक के फायदे  (Face care Tips)

 


खीरा चेहरे के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन-ए, सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट की वजह से खीरा त्वचा में  मॉइस्चराइजिंग प्रभाव दिखाता है। सबसे पहले खीरे को कद्द्कस कर लें। उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं इस मिक्स को फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने पर चेहरे पर लगाएं साथ ही क्यूब्ज से चेहरे की मसाज कर सकती है। ये दोनो तरीके आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगे  इसके अलावा मेलेनिन यानी त्वचा की गहरी रंगत के उत्पादन को भी कम कर सकता है।

2. नीम फेस पैक के फायदे  (Face care Tips)

नीम के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण त्वचा के लिए फायदेमंद है। हल्के निशान – नीम फेस पैक मुंहासों या पिंपल्स द्वारा छोड़े गए दाग- धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। आपको नीम की पत्तियां धोकर पीस लें इसके बाद इसमें नीबू का रस मिला लें । हफ्ते में तीन से चार बार इसे लगा सकते हैं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर जो जाएंगे। इसके साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी आयेगा।

3. मसूर दाल फेस पैक के फायदे  (Face care Tips)

त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाती है। यह B विटामिन से भरपूर है। त्वचा के दाग-धब्बे हटाती है मसूर दाल मसूर दाल की पोषण सामग्री प्राकृतिक प्रतिरक्षा को बढ़ावा देती है।सबसे पहले दो चम्मच मसूर की दाल लें इसमें एक चम्मच दही व गुलाब जल मिलाएं। इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं। यह ऑयली स्किन की समस्या को दूर करेगा  इससे स्किन भी ज्यादा सॉफ्ट बन जाएगी।

Read Also: Badam Ka Halwa जानिए सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है बादाम का हलवा

Connect With Us : TwitterFacebook