Oil spills into Red Sea due to ‘missile’ attack on Iranian tanker: ईरानी टैंकर पर ‘मिसाइल’ हमला से लाल सागर में फैला तेल

0
261

तेहरान। सऊदी अरब के जेद्दा बंदरगाह के पास शुक्रवार को ईरानी तेल टैंकर में विस्फोट हुआ जिसमें आशंका है कि मिसाइल हमला किया गया हो। जहाज में विस्फोट से लाल सागर में तेल रिसाव होने लगा। नेशनल ईरानियन टैंकर कंपनी ने एक बयान में कहा कि सऊदी तट से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दूर साबिति के जहाज में दो विस्फोट हुए। बयान में कहा गया कि विस्फोटों के पीछे मिसाइल हमले की आशंका है। एनआईटीसी ने कहा, ”जहाज के चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और जहाज की हालत भी स्थिर है। कंपनी ने कहा कि जहाज में सवार लोग उसकी मरम्मत कर रहे हैं।