कहा- प्रदेश में कैच दा रेन योजना के तहत बनाए जाएंगे 2200 तालाब
Kurukshetra News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में आॅयल मिल लगाई जाएंगी। प्रदेशभर में कैच दा रेन योजना के तहत तालाब बनाए जाएंगे। प्रदेश में 2 हजार तालाब बनाने का काम पूरा कर लिया है। आने वाले समय में 2200 नए तालाब बनाए जाएंगे। यह कहना है हरियाणा के सीएम नायब सैनी का।

उन्होंने प्रदेशवासी और किसानों से बारिश के पानी को संचय करने का आह्वान किया, ताकि प्रदेश के डार्क जोन से निकालने में मदद मिल सके। सीएम ने कहा कि कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की बड़ी आॅयल मिल और रेवाड़ी में सरसों की फसल के लिए नारनौल में एशिया की सबसे बड़ी आॅयल मिल लगाने की परियोजना तैयार की है। इस परियोजना को जल्द ही इम्प्लीमेंट किया जाएगा।

पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में डाले 151 करोड़

सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 77 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 36 हजार आवेदकों के खातों में 151 करोड़ रुपए जमा करवाए हैं। शेष 41 हजार आवेदकों के खातों में जल्द योजना के तहत पैसा जमा करवाया जाएगा। इसके अलावा योजना के तहत आगे भी सर्वे का कार्य चल रहा है।

14 अप्रैल को हरियाणा आएंगे पीएम मोदी

नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश के अंदर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री 2 बड़ी सौगात देने के लिए आ रहे हैं। इनमें हिसार के अंदर हवाई अड्डा और यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल प्लांट बड़ी सौगात प्रदेश को मिलेगी।

ये भी पढ़ें : UPI Rules Change : कल से हो रहा है यूपीआई में यह अहम बदलाव