ऑयल मिल में चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद

0
355
oil mill theft

अश्वनी खुराना ,पूंडरी:

पूंडरी में चोरों के हौसले बुलंद हैं। देर रात भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, हालांकि चोरी की सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। पूंडरी चौकी पुलिस को दी शिकायत में बालकृष्ण पुत्र फूल सिंह निवासी पूंडरी ने बताया कि उनका जय शिव गोरक्ष नाम से ऑयल मिल है जोकि पाई रोड पर स्थित है। रात को 8:30 बजे वे अपना ऑयल मिल रूटीन की तरह बंद करके चले गए थे, जब सुबह देखा तो मिल का शटर खुला पाया, ऑफिस के दरवाजे जोकि लॉक करके गए थे वह भी अंदर से टूटे हुए पाए और सारा सामान बिखरा पड़ा था। काउंटर में जो गल्ला था उसको भी तोड़ा हुआ पाया, चोर गल्ला तोडक़र लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए की नगदी और जरूरी कागजात भी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि खल मिल की चोरी की वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरा में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें 2 अज्ञात चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं।

पहले भी हुई थी चोरी, अब 1 लाख 60 हजार नकदी व जरूरी कागजात चुरा ले गए चोर

oil mill theft

शिकायतकर्ता ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो फुटेज (सी.सी.टी.वी. रिकॉर्डिंग) शिकायत के साथ ही चौकी इंचार्ज को सौंपी है और जल्द ही अपराधियों को पकडऩे की गुहार लगाई है। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि दोनों चोर गेट तोडक़र अंदर दाखिल हुए थे, उन्होंने बताया कि 12 नवंबर 2018 को भी उनकी बाड़मेर में चोरी की घटना हुई थी, उसका भी आज तक कोई पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि 2 बार हुई चोरी की घटना से वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे हैं। उन्होंने पुलिस कप्तान मकसूद अहमद से गुहार लगाई है कि उनकी चोरी की घटना का जल्द पर्दाफाश किया जाए।