भिवानी : आफलाईन परीक्षा लेकर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है सीबीएलयू : सेठी धनाना

0
668
Photo_1
Photo_1
पंकज सोनी, भिवानी :
कोरोना महामारी ने देश भर में कोहराम मचाया। कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सरकार द्वारा स्कूल व कालेज बंद करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते स्कूल व कालेज लगभग डेढ़ वर्षो से बंद पड़े रहे हैं। वही अब तक कोरोना का कहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसी के कारण देश भर में विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा आनलाइन तरीके से आयोजित करवाई जा रही है, लेकिन भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आफलाइन तौर पर आयोजित करवाएं जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके विरोध में बुधवार को इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने अन्य पदाधिकारियों सहित सीबीएलयू के वीसी को ज्ञापन सौंपा तथा परीक्षा आनलाइन करवाने की मांग की। इस मौके पर इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन द्वारा आफलाइन तौर पर परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है, जो कि छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है तथा सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है, उसके बाद भी सीबीएलयू प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है तथा छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए परीक्षाएं आफलाइन करवाना चाहता हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को उन्होंने सीबीएलयू के वीसी को ज्ञापन सौंप परीक्षाएं आनलाइन करवाने, री-अपीयर की परीक्षाओं की तिथि घोषित करने, बस पास जारी करने सहित अन्य मांगें उठाई हैं। साथ ही उन्होंने सीबीएलयू प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है दो दिन यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर चिंटू, दिनेश, अंकित, विकास कोंटिया, टोनी, टिटानी, संकेत झुल्ली सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।