Delhi Crime News : सोना तस्करी का तरीका देखकर अधिकारियों के उड़े होश

0
224
Delhi Crime News : सोना तस्करी का तरीका देखकर अधिकारियों के उड़े होश
Delhi Crime News : सोना तस्करी का तरीका देखकर अधिकारियों के उड़े होश

आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा विदेश से आ रहा यात्री

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : विदेशों से सस्ता सोना लाने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीब लगाते हैं। ज्ञात रहे कि नियमों के अनुसार आप एक हद तक ही विदेश से सोना भारत ला सकते हैं। लेकिन फिर भी लोग नियमों को ताक पर रखकर सोना भारत लाने की कोशिश करते हैं। जो कि अवैध होता है और यह एक आपराधिक मामला बन जाता है। जिसे तस्करी माना जाता है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर सामने आया है। यहां कस्टम विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।

जब एक यात्री के पास से एक क्रीम की डिब्बी में सोने मिला। खुफिया जानकारी के आधार पर, रियाद से दिल्ली जा रहे एक यात्री को बीते दिन दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोका था। अधिकारियों को जांच के दौरान एक्स-रे में कुछ संदिग्ध तस्वीर दिखी। बैगेज की आगे की जांच में एक सिल्वर रंग की पट्टी बरामद हुई, जिसके सोने होने का अनुमान है। जिसका कुल वजन 117 ग्राम था। जिसे क्रीम बॉक्स में छिपाकर रखा गया था।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : अब पराली नहीं वाहन बढ़ा रहे प्रदूषण

अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ा था 1.5 करोड़ का सोना

पिछले दिनों पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे एक यात्री से 1.5 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया। जब कस्टम विभाग की टीम ने उक्त यात्रि की तलाशी ली तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई। दरअसल कस्टम विभाग की ओर से यह सोना दुबई के आ रहे पैसेंजर से पकड़ा गया हैरानी की बात यह है कि यात्री ने यह सोना अंडरवियर में छुपाया हुआ था। लेकिन, कस्टम की ओर से शक के आधार पर उसे पकड़ लिया गया। व्यक्ति के अंडरवियर में से चार पाउच बरामद किए गए, जिनमें 1935.14 ग्राम सोना पेस्ट में रूप में भरा हुआा था।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हमारा सफर संघर्ष और चुनौती की कहानी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली के खिलाफ षड्यंत्र रच रही केंद्र सरकार : आतिशी