कहा, दिल्ली में नहीं रुकेगा कोई काम, हर नागरिक को मिलेगी मूलभूत सुविधा
Delhi CM News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सीएम का पद संभालने के बाद से ही सीएम रेखा गुप्ता लगातार एक्शन में हैं। वे लगातार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहीं हैं और लोगों की समस्याएं जानकर उनका हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रही हैं। ऐसे ही आदेश सीएम ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा करने के बाद अधिकारियों को दिए। दौरे के दौरान सीएम ने पेयजल, सफाई और सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को जन समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
हर नागरिक को सुविधाएं देना हमारा उद्देश्य
इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली के हर नागरिक तक सभी मूलभूत सुविधाएं उचित रूप से पहुंचे और इसके लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं पर बात की और उनके फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को जल, सड़कों और गंदगी से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए। भाजपा के सांसद प्रवीन खंडेलवाल भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। दिल्ली भर से 500 से अधिक व्यापारी और उद्यमी मौजूद रहे।
दिल्ली के दर्द का मुझे अहसास
सीएम ने कहा कि दिल्ली के दर्द का अहसास मुझे हैं, पहले की सरकारें केवल दर्द का प्रचार करती थीं, मैं कोशिश करूंगी कि उपचार करूं। उन्होंने कहा व्यवस्थाएं, बिगड़ी, जंग लगा, अफसरशाही का डर व्यापारी के चेहरे पर देखा है। आप लोगों ने, जब ध्यान कर लिया कि दिल्ली इस तरह से नहीं चल पाएगी, सही हाथों में देना चाहिए तो बदलाव किया।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा बड़े-बड़े व्यापारियों हब, औद्योगिक एरिया में व्यवस्था बिगड़ी है, शुरूआत नए तरीके से करना पड़ेगा, पूरा सिस्टम बिगड़ा हुआ है। राजस्व का एक एक पैसा ना गड्ढे में, ना अफसर की जेब ना नेताओं को जाने दूंगी।
वहीं, सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इतने काम बताए पैसा कहा से आयेगा तो मुख्यमंत्री ने कहा (हंसते हुए) कि आप लाते जाओ मैं खर्च करती जाउंगी।
पहले बजट को लेकर संवाद जारी
सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह संवाद दिल्ली में भाजपा सरकार के पहले बजट को लेकर है। इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आधारभूत सुविधाओं का विकास हो, सीवर सफाई, 24 घंटे निकलकर सड़क पर काम करने को हमारी सरकार तैयार है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : भाजपा दिल्ली में नई स्वास्थ्य योजनाएं चलाएगी : स्वास्थ्य मंत्री