प्रवीण वालिया, करनाल :
उपायुक्त अनीश यादव ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर कड़ी नजर रखें और इस कार्य में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए, किसी को न बख्शें। उन्होंने एसडीएम करनाल, घरौंडा व इंद्री को विशेषतौर से हिदायत दी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर दौरे करें और अवैध खनन को किसी भी सूरत में न होने दें।
अवैध खनन पर अधिकारी रखें कड़ी नजर, अपने-अपने क्षेत्र में करें दौरे
उपायुक्त बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग में अवैध खनन को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने माईनिंग ऑफिसर को निर्देश दिए कि वे एक्शन प्लान के तहत कार्रवाई अमल में लाएं, अगर कहीं पर भी अनियमितता नजर आती है तो तुरंत संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस ठेकेदार की लीज 2 जनवरी को समाप्त होने वाली है, उस पर भी नजर रखें। उन्होंने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे जिन ठेकेदारों को खनन के कार्य का ठेका दिया गया है उनसे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, कहीं पर भी उल्लंघना न होने दें। बैठक में आरओ शैलेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि पौधारोपण का कार्य करवाया जा चुका है और विभाग के अधिकारी खनन की साईट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में आरटीए के प्रतिनिधि ने बताया कि ई-रवानगी की चैकिंग एप के माध्यम से भी की जाती है।
उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंताओं को भी निर्देश दिए कि वे भी अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर नजर रखें और गश्त जारी रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने विशेष तौर से माईनिंग ऑफिसर को निर्देश दिए कि वे अवैध खनन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटें और कार्यवाही रिपोर्ट एसपी कार्यालय से मिलान करें और इसकी सूचना मुख्यालय को दें। बैठक में माईनिंग ऑफिसर कमलेश ने बताया कि नवम्बर माह के दौरान बिना परमिट वाली 4 गाडियों को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि चैकिंग का कार्य निरंतर जारी रहेगा, कहीं पर भी अनियमितता पाई जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
इस अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अभय सिंह जांगड़ा, जिला वन अधिकारी जय कुमार, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश चोपड़ा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत
ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं