Ambala News। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इसके उपरांत अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने एचएसवीपी, सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर निगम, पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। Ambala News

इस दौरान उन्होंने सख्त हिदायत दी कि बाढ़ (Flood) से बचाव के कार्य की तैयारियों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कोताही न बरते, अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर के नालों व ड्रेन की सफाई करवाई जा रही : डीसी डॉ. शालीन Ambala News

Ambala News : शहर को बाढ़ से बचाने की तैयारियों में जुटे अधिकारी

इस बैठक से पूर्व वीडियो कॉन्फेंसिंग के दौरान डीसी डॉ. शालीन ने मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को जानकारी दी कि अम्बाला में बाढ़ से बचाव के कार्यों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। Ambala शहर के नालों व ड्रेन की सफाई करवाई जा रही है। जिन स्थानों पर बाढ़ आदि का खतरा ज्यादा रहता है, वहां आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। Ambala News

इसके अतिरिक्त अलग-अलग विभागों के 70 मोबाईल पम्प वर्किंग हैं, जिन्हें पानी को निकालने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। सिंचाई विभाग ने जगहों की पहचान करके संवेदनशील स्थानों पर तटबंधों को मिट्टी से पक्का किया है।Ambala News

आपदा की स्थिति में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी महत्वपूर्ण है, उनकी अलग से ट्रेनिंग करवाई गई है। इसके साथ-साथ बेलदार और सीवरमैन की पहचान परेड करवा दी गई है, ताकि आपदा की स्थिति में एक दूसरे से संपर्क साधा जा सके।Ambala News

अधिकारी बचे हुए काम को बरसात से पहले करें पूरा Ambala News

डीसी डॉ. शालीन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि Ambala में जिन स्थानों पर सफाई या कंस्ट्रक्शन काम जारी है, उसे समय रहते पूरा कर लें। बरसात के सीजन से पहले इस कार्य को पूरा किया जाए। इसके साथ-साथ विभाग अपने-अपने क्षेत्र में नालों एवं ड्रेनों और सीवरेज की सुचारू रूप से सफाई करवाएं तथा नालों से निकलने वाली गाद आदि को वहां से उठवाएं जिससे कि बारीश के दिनों में जलभराव न हो। Ambala News

बैठक में एसडीएम सतेंद्र सिवाच, एसडीएम दर्शन कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, संयुक्त आयुक्त अदिति, सिंचाई विभाग के एसई, एक्सईएन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। Ambala News

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi प्रतिपक्ष का नेता बनते ही दिखे नेताओं वाले लुक में

यह भी पढ़ें: UP NEWS : योगी सरकार खेती के लिए देगी और अधिक बिजली