Rajasthan Vaccancies Out : अगर आपको भी सरकारी नौकरी करने की चाह है तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 का संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भर्तियां का आकंड़ा निकल कर सामने आया है वो करीबन 53,749 पदों का है।

इनमें से 48,199 पद नॉन-टीएसपी और 5,550 पद टीएसपी क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं। अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 21 मार्च से शुरू हो रहे हैं।

शैक्षणिक योग्यता

10वीं पास

आयु सीमा

18-40 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

फीस

सामान्य, क्रीमी लेयर श्रेणी अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 600 रुपये

गैर-क्रीमी लेयर श्रेणी राजस्थान के पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 400 रुपये

राजस्थान के एससी/एसटी अभ्यर्थी: 400 रुपये

वेतन

पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

परीक्षा पैटर्न

  • इस भर्ती के लिए परीक्षा दो घंटे की होगी।
  • इसमें 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से होंगे।
    यह परीक्षा 200 अंकों की होगी।

कैसे करें आवेदन ?

  • आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • यहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
  • अब चतुर्थ श्रेणी अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
  • अधिसूचना देखें और नियमानुसार आवेदन करें।