Haryana News: सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे अधिकारी: सीएम नायब सैनी

0
145
सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे अधिकारी: सीएम नायब सैनी
Haryana News: सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे अधिकारी: सीएम नायब सैनी

दिल्ली से लौटते ही एक्शन मोड में सीएम, सभी निगम आयुक्तों के साथ चंडीगढ़ में की बैठक
22 अक्टूबर से समाधान शिविर लगाने के भी दिए निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करने दिल्ली गए सीएम नायब सैनी वहां से लौटते ही एक्शन मोड में आ गए है। रविवार को उन्होंने सभी निगम आयुक्तों को बैठक के लिए चंडीगढ़ में बुलाया। बैठक में सीएम नायब सैनी ने सभी निगम आयुक्तों को सोमवार से सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को 22 अक्टूबर से समाधान शिविर भी लगाने के निर्देश दिए है। उन्होने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर इस काम में कोई भी अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने का कि प्रदेश के लोगों तक बिना की परेशानी के सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

बैठक में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। हरियाणा सरकार लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आय, नाम, प्रधानमंत्री स्वयं रोजगार योजना, विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन योजना वगैरह से जुड़ी समस्याओं के निपटारे के लिए समाधान शिविर लगाती है। जिनमें इन दस्तावेजों में गड़बड़ी वगैरह को लोग ठीक करवा सकते हैं। इसमें आने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा हो, इसके लिए भी जवाबदेही तय की जाती है।

आज या कल हो सकता है मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक लेने के बाद सीएम नायब सैनी मंत्रियों को उनके विभागों के बंटवारे को लेकर विचार-विमर्श करने दिल्ली गए हुए थे। यहां उन्होंने हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मंत्रियों के विभागों पर चर्चा की। इस दौरान नायब सैनी ने मनोहर लाल से भी मुलाकात की। अब नायब सैनी दिल्ली से लौट चुके है। कयास लगाए जा रहे है कि आज या फिर कल सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान