Haryana News: राजनीतिक धौंस दिखाने वाले अधिकारी की जा सकती है नौकरी

0
10
राजनीतिक धौंस दिखाने वाले अधिकारी की जा सकती है नौकरी
Haryana News: राजनीतिक धौंस दिखाने वाले अधिकारी की जा सकती है नौकरी

स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने सीएमओ को लिख पत्र
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ विभाग के डायरेक्टर ने सभी सीएमओ को एक पत्र लिखा है। डायरेक्टर ने पत्र में साफ लिखा है कि अगर विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आदेशों में साफ कहा गया ऐसे कर्मचारी व अधिकारी को अपनी नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है। डायरेक्टर की तरफ से भेजे गए पत्र में लिखा है कि अक्सर देखने में आया है कि अधिकारी या कर्मचारी अपनी सेवा से जुड़े मामलों में अपने हितों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों पर राजनीतिक प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, जो हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के नियम 26 का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को जो भी उनके कर्तव्य है उनका पालन करना चाहिए। ड्यटी में किसी भी प्रकार की बरती गई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी संदेश दिया है कि पोस्टिंग को लेकर किसी भी सीनियर अधिकारी पर किसी भी प्रकार का राजनीतिक दवाब नहीं आना चाहिए। जिस भी कर्मचारी व अधिकारी की जो भी ड्यूटी होगी उसे पूरी जिम्मेदारी से निशाना होगा।

पोस्टिंग को लेकर आती है सबसे अधिक सिफारिशें

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में अच्छा पद पाने के लिए सबसे ज्यादा सिफारिश की जाती है। डिस्ट्रिक्ट हेल्थ आॅफिसर, पीएनडीटी एक्ट की गठित टीमें, सैंपलिंग टीम सहित कई पदों के लिए सिफारिशें की जाती हैं। इसमें सीएमओ या उच्च अधिकारियों पर राजनीतिक दबाब डालकर मनचाही पोस्ट पर नियुक्ति करवाई जाती है। इससे परेशान होकर हेल्थ डायरेक्टर की ओर से पत्र लिखा गया है। वर्तमान में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव है। अब देखना होगा की इस लेटर पर उनकी क्या प्रतिक्रिया आती है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस की हार के कारण ढूंढूेगा हुड्डा गुट