Rohtak News: बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों को किया जाएगा सस्पेंड: कृष्ण लाल पंवार

0
172
बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों को किया जाएगा सस्पेंड: कृष्ण लाल पंवार
Rohtak News: बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों को किया जाएगा सस्पेंड: कृष्ण लाल पंवार

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने रोहतक पहुंचे थे पंचायत मंत्री
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने रोहतक पहुंचे पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने काफी कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी कर्मचारी बैठक में नहीं पहुंचा उसे सस्पेंड किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बैठक में शिकायत लेकर आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारी को लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश भी दिए।

उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास को लेकर सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए कहा कि पहले चरण में एक हजार गांवों में फिरनी पक्की, स्ट्रीट लाइट और ई-लाइब्रेरी खोलने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 10 साल में भाजपा सरकर ने एक लाख 46 हजार नौकरियां बिना खर्ची पर्ची देने का काम किया और इस कार्यकाल में 2 लाख नौकरियां देने का काम किया करेंगे। प्रदेश में 19 हजार तालाब हैं, जिनमें से 6 हजार तालाबों के उत्थान के लिए काम किया जाएगा।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंचायत मंत्री ने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हुड्डा उस पार्टी के नेता है जिसका अभी तक विपक्ष का नेता नहीं चुना गया। अगर इनकी सरकार बन जाती तो क्या होता। एक पद को लेकर इतनी मारामारी हो रही है। इसलिए जनता ने इन्हें नकार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरपंचों को 21 लाख तक कार्यों करवाने को मंजूरी दे दी थी और चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही 21 लाख हर गांव की पंचायत में भेजने का काम किया।

यह भी पढ़ें : 14 विधानसभा सीटों पर की गई धांधली: उदयभान