- लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
- जनसंवाद में आने वाली शिकायतों पर मुख्यमंत्री कार्यालय की सीधी नजर
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : हरियाणा राइट टू सर्विस कमीशन के चीफ कमीश्नर टीसी गुप्ता ने बुधवार को स्थानीय जिला सचिवालय में जनसंवाद कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दो टूक चेताया कि जनसंवाद में आने प्रत्येक आवेदन/शिकायत पर अधिकारी गम्भीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि लापरवाह अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान राइट टू सर्विस कमीशन के चीफ कमिश्नर टीसी गुप्ता ने कहा कि जनसंवाद में आने वाले प्रत्येक आवेदन/शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बारिकी से मोनिटरिंग की जा रही है। खानापूर्ति करते हुए शिकायतों/आवेदनों को बिना ठोस कारण खारिज करने वाले अधिकारी यह जान लें कि जनसंवाद कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री की आमजन की शिकायतों/आवेदनों के समाधान के लिए शुरू किए गए हैं।
अधिकारी की लापरवाही दिखी तो कड़ी से कड़ी करवाई की अनुशंसा की जाएगी
आयोग के चीफ कमिश्नर टीसी गुप्ता ने ऑनलाइन पोर्टल खोलकर दिखाते हुए कई विभागों के अधिकारियों से बिना किसी ठोस कारण के आवेदनों को खारिज करने का कारण पूछा ही इसके साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ना केवल लताड़ लगाई बल्कि लोगों की पीड़ा समझकर संवेदना से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों के दृष्टिगत पानीपत में उनकी यह पहली समीक्षा बैठक है इसलिए केवल चेताया जा रहा है, अगली बैठक में किसी भी अधिकारी की लापरवाही दिखी तो कड़ी से कड़ी करवाई की अनुशंसा की जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी सचेत होकर और संवेदना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जनसंवाद में आने वाले प्रार्थी की संतुष्टि करना होना चाहिए नाकि खानापूर्ति। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा फ़ोन करके प्रार्थी से बात की जाती है। उन्होंने कहा कि खानापूर्ति करने वाले अधिकारी को पैनल्टी भी लगाई जाएगी जोकि उनके वेतन से काटी जाएगी।
वे भी इस मामले में लगातार नजऱ रखेंगे
इस दौरान आयोग के सचिव दीपक ने जनसंवाद में आने वाले आवेदनों/शिकायतों के सम्बंध में मुख्यमंत्री कार्यालय में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पानीपत के उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने आस्वसत किया कि पानीपत जिले के जनसंवाद कार्यक्रमों में आने वाले आवेदनों/शिकायतों पर गम्भीरता से कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे भी इस मामले में लगातार नजऱ रखेंगे। इससे पूर्व जिला सचिवालय पहुंचने पर टीसी गुप्ता का उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया एवं अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। समीक्षा बैठक के दौरान आयोग के चीफ कमिश्नर टीसी गुप्ता ने राइट टू सर्विस अधिनियम के तहत सरल पोर्टल पर आने वाली शिकायतों एवं उनके निपटान सम्बन्धी मामलों की समीक्षा भी की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, एसडीएम पानीपत मनदीप, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।