Bilaspur News : बैठकों को गंभीरता से लें अधिकारी : धर्माणी

0
178
बैठकों को गंभीरता से लें अधिकारी : धर्माणी
बैठकों को गंभीरता से लें अधिकारी : धर्माणी
कहा – बैठकें जिला के विकास एवं लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए अहम 
Bilaspur News (आज समाज)बिलासपुर : तकनीकी शिक्षा नगर एवं ग्राम योजना व आवास मंत्री राजेश धर्माणी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सरकारी बैठकों को गंभीरता से लें, क्योंकि ये बैठकें जिला के विकास एवं लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए अहम है। मंगलवार को यहां आयोजित जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए धर्माणी ने इस बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के भी निर्देश उपायुक्त को दिये।
धर्माणी ने कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली सरकारी बैठकों में उच्च अधिकारी संबंधित स्तर के अधिकारियों को भेजें तथा बैठक के महत्व को गंभीरता से लें। उन्होंने  विभागों के उच्च अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए के जिला में अधिकारियों व कर्मचारी के कार्यों लक्ष्य निर्धारित कर उसका निरीक्षण व समीक्षा समय-समय पर करें ताकि लोगों के लिए किए जाने वाले कार्यों की पूर्ति समयबद्ध की जा सके और उसका लाभ लोगों को मिल सके।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने राजस्व अधिकारियों को जिला के फोरलेन तथा गुजरने वाले हाईवे के साथ स्थानीय उत्पादों तथा स्थानीय वस्तुओं के विक्रय के लिए केंद्र अथवा व्यावसायिक परिसर का निर्माण करने के लिए जगह चयनित करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि बागछाल पुल के निर्माण से कोटधार व स्वारघाट क्षेत्र को विकसित करने के लिए जमीन की उपलब्धता चिन्हित की जाए ताकि वहां पर आईटी अथवा अन्य आवासीय परिसर या मोहाली चण्डीगढ़ की तर्ज पर क्षेत्र को विकसित किया जा सके।