- संबंधित अधिकारी केंद्रों पर जाकर करें निरीक्षण – बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का रखें विशेष ख्याल
- बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी समय समय पर उनके स्वास्थ्य की करें जांच
Aaj Samaj (आज समाज),Child Care Centres,पानीपत : जिला बाल कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डॉक्टर पंकज ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बाल कल्याण को लेकर सभी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि बाल देख रेख केंद्रों पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि वहां पानी की सही व्यवस्था है, खाने की कोई परेशानी तो नहीं है। बच्चों के लिए बनाए गए शौचालय सही प्रकार से कार्य कर रहे हैं या नहीं।
बिजली पानी की सही व्यवस्था है या नहीं। बच्चों की पढ़ाई ठीक चल रही है या नही। उनको जो सुविधाएं मिल रही है उनमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अधिकारी केंद्रों पर जाकर बच्चों से मिले ।उनकी जरूरत का विशेष ध्यान रखें। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए की वे बच्चों को योग करने की व्यवस्था की जाए । खेल के उपकरण वहां सही है या नहीं। समय-समय पर केंद्रों पर जाकर यह सुनिश्चित भी करें। उन्होंने हेल्थ विभाग के डॉक्टर को निर्देश दिए कि वह बच्चों की स्वास्थ्य संबंधित जांच का विशेष ध्यान रखें व उनकी खाने की गुणवत्ता की भी जांच करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि बाल देखरेख केंद्र के अधीन शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की शिक्षा का स्तर क्या है। उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। इस पर ध्यान केंद्रित करें व जहां-जहां स्कूलों में बच्चे शिक्षा का अध्ययन कर रहे हैं वहां जाकर उनसे बातचीत करें व उनका सहयोग करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी बच्चों से संबंधित समस्याओं के बारे में संवाद किया व कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में एनजीओ को भी शामिल करने का सुझाव दिया। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया, समिति की चेयरपर्सन पदमा, जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार के अलावा समिति के सदस्य मौजूद रहे।