नीरज कौशिक, महेंद्रगढ:

उपायुक्त डॉ. जेके आभीर ने आज प्रशासनिक भवन में लगाए अपने साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने 52 शिकायतों की सुनवाई की। उन्होंने एक-एक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मामले निपटाए।

नागरिकों की समस्याओं का निवारण

डीसी ने सभी आवेदन संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करते हुए इन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले। शिकायतें सुनने उपरांत उपायुक्त ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को महेंद्रगढ के अपने-अपने कार्यालय में उपस्थ्ति रहने के निर्देश दिए।

इसके अलावा बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके विभागों से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने की कोशिश करें ताकि जनता को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।

मुख्य रूप से बिजली व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही

आज उपायुक्त के समक्ष मुख्य रूप से बिजली व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीसी के सामने पानी, राशन, बीपीएल कार्ड, बुढापा पेंशन से संबंधित समस्याएं रखी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करे जिससे आम जन सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को व्यवहारिक जीवन में लाभ उठा सके।

इस मौके पर एसडीएम वकील अहमद, सुपरिटेंडेंट सुरेश पूनिया, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र, समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, एसईपीओ अंकित यादव, एसईपीओ प्रवीण, डीसी रीडर राजेंद्र सिंह व परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : देश में भाजपा 2047 तक राज करेगी, 2024 के चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार : वेदपाल

ये भी पढ़ें : उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कहीं भी अवैध खनन न हो

Connect With Us: Twitter Facebook