जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें अधिकारी : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

0
289
Officers should solve public problems on priority: Power Minister

सतीश बंसल, सिरसा:

  • बिजली मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लगाया जनता दरबार

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि रोडवेज के बेड़े में 1200 से अधिक नई बसें शामिल की जाएंगी। नई बसें आने से प्रदेश में परिवहन व्यवस्था और सुदृढ एवं अधिक सुगम होगी। सरकार प्रदेश लोगों के हित में बेहतरीन सुविधाओं को लेकर निरंतर प्रयासरत है।

गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंचा रही

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पुलिस, परिवहन, एचवीपीएनएल, डीएचवीबीएन, यूएचबीवीएन, हरेडा और शुगरफेड समेत 11 विभागों के ढाई से तीन हजार करोड़ रुपये के 24 एजेंडे को मंजूरी दी गई। इन कार्यों के पूरा होने से लोगों को अनेक सुविधाएं सुचारू रूप से मिलेगी। बिजली मंत्री रणजीत सिंह मंगलवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर बिजली सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार निरंतर कार्य कर रही है। निर्बाध रूप से बिजली पहुंचाने के लिए नए बिजली घर, ट्रांसफार्मर, नई बिजली की लाइने स्थापित की जा रही है। सरकार प्रदेश में साढ़े पांच हजार से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंचा रही है।

टीम वर्क से कार्य करें अधिकारी, जनसमस्याओं का करें प्राथमिकता से समाधान 

बिजली मंत्री लोक निर्माण विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान आमजन ने बिजली मंत्री के समक्ष बिजली, पेयजल, गलियों के निर्माण, मरम्मत, परिवहन व विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का निदान करें।

जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें, इस मामले में कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया तैयार की गई है तथा सभी सेवाएं समयबद्ध हो चुकी हैं, जिसका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि आमजन को सेवाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी न आए। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता बिजली निगम अजीत सिंह, पुष्पेंद्र, विजयेंद्र शर्मा, एसडीओ बजरंग गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook