शिविर में आई समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी : एसडीएम नैन

0
154

सुमन संडवा, तोशाम। एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने सोमवार को उपमंडल परिसर भवन में स्थित अपने कार्यालय में समाधान शिविर लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निवारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ही सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को समाधान शिविर के दौरान आई ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, इंतकाल सहित विभिन्न शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का समाधान तत्परता के साथ किया जाए। एसडीएम डॉ नैन ने कहा कि सरकार की ओर से अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। अधिकांश योजनाएं परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड से संबंधित लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से करना जरूरी है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने बताया कि बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिला एवं उपमंडल सत्र पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में उपमंडल स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह शिविर प्रत्येक कार्य दिवस को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक निरंतर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर का उद्देश्य आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर समाधान करना है, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का बराबर लाभ मिल सके और समस्याओं के समाधान से जनसाधारण को राहत पहुंचे। एसडीएम डॉ नैन ने बताया कि समाधान शिविर में नागरिकों की मूल समस्याओं को शामिल किया जाएगा, इनमें परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिजली एवं पेयजल से संबंधित समस्याओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
इस अवसर पर बीडीपीओ विनोद सांगवान, नायब तहसीलदार संजय शर्मा, बिजली निगम से एसडीओ चेतन, जन स्वास्थ्य विभाग से एसडीओ विक्रम पूनियां, एसईपीओ अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।