Vidhan Sabha Aam Chunav: अधिकारी निष्पक्षता के साथ करे डयूटी, आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से हो अनुपालना : सामान्य पर्यवेक्षक

0
142
Haryana Assembly General Elections
Haryana Assembly General Elections
  • चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टी, एसएसटी, एफएसटी और माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया जाए बार-बार प्रशिक्षण

Assembly General Election, करनाल, प्रवीण वालिया: विधानसभा आम चुनाव को लेकर करनाल जिला की पांचों विधानसभा इन्द्री, नीलोखेड़ी, करनाल, असंध व घरौंडा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. आर. आनन्द कुमार, नवदीप शुक्ला व अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से अनुपालना सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढग़ से सम्पन्न करवाने में अधिकारी निष्पक्षता के साथ डयूटी करें। चुनाव को लेकर अगर एक शिकायत भी मिली तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टी, एसएसटी, एफएसटी और माइक्रो ऑब्जर्वर को बार-बार प्रशिक्षण दिया जाए। इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा की गई सभी तैयारियों और प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सामान्य पर्यवेक्षकों ने कहा कि चुनाव को पारदर्शी प्रणाली और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करवाने में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी करनी होगी।

सभी आरओ को अपनी-अपनी विधानसभा में पैनी निगाह रखनी होगी और एसएसटी, एफएसटी, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य टीमों के साथ निरंतर तालमेल रखना होगा। सभी टीमें चुनाव के दौरान होने वाली तमाम गतिविधियों पर नजर रखेगी और पल-पल की रिपोर्ट सौंपना सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने एसएसटी, एफएसटी, स्ट्रोंग रूम, मतगणना केन्द्र , कंट्रोल रूम आदि विषयों पर विशेष फोकस रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी आरओ अपनी-अपनी टीमों को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करेंगे और पल-पल की सूचनाएं एक दूसरे के साथ शेयर करेंंगे।

भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल के नाम से एक मोबाइल ऐप शुरू किया है। इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिसका निवारण निर्वाचन कार्यालय की ओर से 100 मिनट के अंदर किया जाए।

उन्होंने कहा कि सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग वोटर मतदाता सूची में नाम जांचने के अलावा पोलिंग बूथ की लोकेशन, बूथ तक आवागमन के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने के लिए अनुरोध कर सकते है।

इस बारें मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया हुआ है, जिसपर मतदाता कॉल करके भी अपनी वोट के बारे में जानकारी ले सकते है तथा कोई शिकायत भी दर्ज करवा सकते है।

इस अवसर पर अन्य अधिकारी मौजूद रहें

इस अवसर पर उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एडीसी यश जालुका, आरओ करनाल अनुभव मेहता, आरओ इन्द्री सुरेन्द्र पाल, आरओ नीलोखेड़ी अशोक कुमार, आरओ असंध राहुल, आरओ घरौंडा राजेश सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश शुभम कुमार, डीईटीसी समर सिंह यादव तथा सभी डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।