FARIDABAD NEWS : आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें अधिकारी : समाथा मुल्लामुड़ी

0
252

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) :  विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह अध्यक्षता में व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस सुश्री समाथा मुल्लामुड़ी और आईआरएस विवेक कुमार उपाध्याय ने आज सेक्टर-12, स्थित हुडा कन्वेंशन हॉल में जिला फरीदाबाद सभी वरिष्ठ अधिकारियों, सभी आरओ, सुपरवाइजर, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी, अकाउंट टीम की मीटिंग ली। मीटिंग में उन्होंने जिला में की गई चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस सुश्री समाथा मुल्लामुड़ी ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की पूर्णत: पालना सुनिश्चित करें और अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें। अवैध शराब और नकदी जैसे ऐसे मामलो कोई कोताही नहीं बरतना है जिस वाहन पर शक हो उससे तुरंत चेक करना है और अपराधिक गतिविधि, कानून का उल्लंघन करने या शराब आदि अधिक मात्रा में पाए जाने पर तुरंत वाहन चालक और वाहन को जब्त कर प्रसाशन को सौंप देना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की जिम्मेवारी पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने की है, इसलिए अपनी डयूटी को गंभीरता से निभाएं।
व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस विवेक कुमार उपाध्याय के निर्देशानुसार सभी अधिकारीयों को अपनी जिम्मेदारियों को बखूभी निभाना है और साथ ही एफएसटी और एसएसटी के अधिकारियों को निर्देश दिए की नाकों पर चेकिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति आपराधिक गतिविधि या कानून का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही के दौरान वीडियो ग्राफ़ी की जाए और कैमरामैन द्वारा बनाई गई सारी फुटेज को संभाल कर अपने पास सेफ करके रखे और एक कॉपी सीडी बनाकर कंसर्नड आरओ या सम्बंधित अधिकारी को भेजनी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। अवैध शराब, अवैध कैश जैसी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जाए। सभी टीमें जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तत्परता से कार्य करती रहें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि मिलने पर उसकी सूचना उन्हें तुरंत दें तथा साथ ही चुनाव आयोग को भी भेजी जाए। उन्होंने कहाकि विधान सभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें ज्यादा आएंगी। इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से इनका निपटान करें। उन्होंने कहा कि शराब व अवैध रूप से नकदी के मामले भी इन दिनों बढ़ जाते हैं ऐसे में सभी टीमें लगातार निगरानी करें।
समीक्षा बैठक में एडीसी डा. आनंद शर्मा, डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल, सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम, बडख़ल अमित मान, एचएसवीपी एस्टेट ऑफिसर सिद्धार्थ दहिया, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।